बेंगाबाद (गिरिडीह): खंडोली तट पर स्थित अंबाटांड़ में संचालित अंडा व मशरूम प्लांट से फैल रही गंदगी और बदबू से परेशान ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार सुबह 10 बजे जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के नेताओं ने स्थल का निरीक्षण किया।

JLKM Leaders
जेएलकेएम के केन्द्रीय संगठन सचिव नागेन्द्र चन्द्रवंशी के नेतृत्व में सुभाष चौधरी, अर्जुन पंडित, बंटी यादव, अशोक यादव, मिहीर चन्द्रवंशी सहित कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और प्लांट के आसपास के क्षेत्र का विस्तृत जायजा लिया।
स्थानीय मुखिया सद्दीक अंसारी और ग्रामीणों से बात कर उन्हें बताया गया कि प्लांट से निकले कचरे को सीधे खंडोली डैम के किनारे फेंका जा रहा है, जिससे पानी गंभीर रूप से प्रदूषित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि डैम का यही पानी शहर के एक बड़े हिस्से द्वारा उपयोग किया जाता है, जिससे जनस्वास्थ्य पर सीधा खतरा मंडरा रहा है।

plant se nikla hua kachra
मुखिया ने बताया कि प्लांट में मुर्गियों की सफाई और अपशिष्ट प्रबंधन बेहद लापरवाही से किया जा रहा है। गंदगी की वजह से आसपास के घरों में रहना मुश्किल हो गया है और दुर्गंध से लोगों का जीवन संकट में है।

khadoli dam polluted water
ग्रामीणों ने उपायुक्त रामनिवास यादव को पहले ही ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अब तक केवल औपचारिक जांच कर मामले को टाल दिया गया है।
नागेन्द्र चन्द्रवंशी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह मामला केवल ग्रामीणों का नहीं, बल्कि पूरे गिरिडीह शहर के स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे को उपायुक्त के साथ-साथ पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व डुमरी विधायक जयराम महतो के समक्ष भी रखेंगे, ताकि इस पर कठोर कार्रवाई हो सके।