बेंगाबाद मुख्य बाजार में शुक्रवार देर रात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। शनिवार 11 बजे दुकान संचालक ने जानकारी दी कि दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर चोरों ने करीब बीस से पच्चीस लाख रुपए मूल्य की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया। घटना के बाद से पूरे व्यापारिक वर्ग में भय और असुरक्षा का माहौल है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बेंगाबाद पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। मौके पर फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम पहुंच चुकी है और जांच-पड़ताल जारी है।पुलिस आसपास के क्षेत्रों में भी छानबीन कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की संभावना भी जताई जा रही है। स्थानीय व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।











