पत्नी से विवाद और नशे की लत ने बिगाड़ी जिंदगी
गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोरबाद निवासी टिंकु भुंइया ने शराब के नशे में फां,सी लगाकर आत्मह,त्या करने की कोशिश की। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है, जबकि मंगलवार सुबह 8 बजे तक उसका इलाज सदर अस्पताल के आईसीयू में चल रहा था।
परिजनों के अनुसार, टिंकु लंबे समय से शराब की लत से परेशान था। नशे की हालत में वह आए दिन पत्नी से झगड़ा और मारपीट करता था। इससे तंग आकर उसकी पत्नी कुछ दिनों पहले डुमरी स्थित मायके चली गई थी।
बेटे की सूझबूझ से बची जान
सोमवार की शाम जब टिंकु शराब पीकर घर लौटा, तो उसने कमरे में फां,सी का फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। उसी समय उसके बेटे ने यह दृश्य देख लिया और जोर-जोर से शोर मचाया। आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े और कच्ची दीवार तोड़कर टिंकु को फंदे से उतारा।
गंभीर अवस्था में परिजनों ने उसे गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक बताते हुए आईसीयू में भर्ती किया है।
पुलिस जांच में जुटी, परिवार सदमे में
घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के प्रयास की वजहों की पड़ताल कर रही है।
	    	
                                









                

