गिरिडीह जिले के बक्सीडीह रोड पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें झींगरी मोहल्ला निवासी सुनील रवानी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 9 बजे उस समय हुआ, जब सुनील रवानी बाजार से राशन लेकर अपने घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रास्ते से गुजर रही दिलीप बस को सुनील ने हाथ देकर रोकने का संकेत दिया। लेकिन बस चालक ने वाहन नहीं रोका और बस उनकी चपेट में आ गई। टक्कर से सुनील बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए और सड़क पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। गुस्साए लोगों ने वाहन मालिक से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया और यातायात सुचारू कराया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बस चालक की लापरवाही को लेकर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर करता है।