मुफ्फसिल क्षेत्र के बाघमारा के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सिरसिया के होम्योपैथिक चिकित्सक अभिषेक भारद्वाज की मौके पर ही मौ:त हो गई। गुरुवार को 3 बजे श:व को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बताया गया कि ये बाइक से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने उनकी बाईक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद उनकी घटनास्थल पर हीं मौ:त हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सदलबल मौक़े पर पहुंचे और पुलिस ने वाहन के चालक को भीड़ से छुड़ाकर अपनी हिरासत में ले लिया और वाहन को जब्त कर लिया।स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक डॉ. अभिषेक भारद्वाज क्षेत्र के एक लोकप्रिय और सेवाभावी चिकित्सक थे. उनकी असमय मौ>त से इलाके में शोक की लहर है. पुलिस ने श:व को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला प्रशासन से स्थानीय लोगों की मांग है कि दुर्घटनास्थल पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए उचित व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन मौक़े उसके बाद परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया।