प्रसिद्ध छड़ उत्पादन कंपनी शिवम स्टील समूह के उद्नाबाद स्थित 3 फैक्ट्रीयों और घर में gst की बड़ी छापेमारी हुई है। छापामारी की कारवाई शाम चार बजे शुरू हुआ जो खबर लिखे जाने तक जारी था। कार्रवाई के दौरान चर्चा हुई कि आयकर विभाग के टीम द्वारा रेड का किया गया। लेकिन कुछ देर में स्पष्ट हुआ कि शिवम स्टील समूह के तीन फैक्ट्री सत्यम शिवम सुंदरम के साथ इनके शहर के बाभनटोली के दो बड़े आलीशान घर में gst की टीम कारवाई कर रही है। छापामारी की कारवाई में पटना के अधिकारियों के साथ झारखंड के अधिकारी के भी शामिल होने का बात सामने आया है। जानकारी के अनुसार कुछ अधिकारी के कपड़े के ऊपर gst का बैज लगा हुआ था। इसे स्पष्ट हुआ कि कारवाई gst का हुआ है।अधिकारियों ने शिवम स्टील समूह के औद्योगिक क्षेत्र उद्नाबाद के मुख्य फैक्ट्री शिवम फैक्ट्री के ऑफस को सील कर दिया है। और ऑफिस के सारे कर्मियों के मोबाइल को जब्त कर लिया है। इतना ही ही इस फैक्ट्री के गार्ड तक के मोबाइल को जब्त किया गया है। छापामारी में अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं। वही टीम में करीब 50 से अधिक अधिकारियों के शामिल होने की बात सामने आई है। इसमें शिवम स्टील समूह के घरों में कुछ महिला अधिकारियों द्वारा gst की चोरी से जुड़े कागजात खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल कोई कुछ बताने के साफ इंकार किया है तो वही दूसरी शिवम स्टील समूह के मालिक विनोद अग्रवाल,प्रमोद अग्रवाल और शंभु अग्रवाल का मोबाइल भी बंद है।