स्पोर्ट्स में रुचि रखने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। गिरिडीह में जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया शुरू होगी। इस चयन प्रक्रिया में महिला व पुरुष वर्ग के विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएगी।
न्यूज़ 18 के न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार गिरिडीह में जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए रविवार,22 सितंबर से गिरिडीह स्टेडियम में खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया शुरू होगी। इस चयन प्रक्रिया में महिला व पुरुष वर्ग के विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18 और अंडर 20 कैटेगरी के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। सभी कैटेगरी के पहले और दूसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 18वें झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स के लिए चयनित किया जाएगा। जिनके लिए 28 सितंबर और 29 सितंबर को रामगढ़ जिले के रजरप्पा में 18वें झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार गिरिडीह जिला एथलेटिक्स कमेटी के सचिव से प्राप्त सूचना में यह कहा गया की जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन प्रक्रिया गिरिडीह स्टेडियम में रखा गया है। जिसमें विभिन्न कैटेगरी के लिए चयन होंगे। जो भी खिलाड़ी इसमें भाग देना चाहते हैं, उन्हें अपना आधार कार्ड, ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र या दसवीं की मार्कशीट और एएफआई यूआईडी लाना अनिवार्य है। इसके बिना वह चयन प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते हैं।