गिरिडीह जिले में अपराध और अवैध तस्करी पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत भण्डारीडीह 6 नंबर के समीप डीएसपी कौसर अली के नेतृत्व में एक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान गुप्त सूचना के आधार पर संचालित किया गया था, जिसमें बताया गया था कि इस इलाके से गांजा और अवैध हथियारों की तस्करी की जा रही है।
जानकारी मिलते ही डीएसपी कौसर अली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वाहन चेकिंग शुरू कराई। सघन तलाशी अभियान के दौरान हर आने-जाने वाले वाहन की गहनता से जांच की गई। पुलिस की सतर्कता के चलते एक व्यक्ति को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में पकड़ा गया है, जिसे ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत हिरासत में लिया गया।

giridih police
डीएसपी कौसर अली ने मीडिया को बताया कि जिले में नशा और अवैध हथियारों की तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे गुप्त सूचना पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि गिरिडीह को अपराध मुक्त बनाया जा सके। साथ ही आम लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की।
यह अभियान गिरिडीह पुलिस की सक्रियता और अपराध पर लगाम लगाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।