गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसेरिया में 13 जुलाई 2025 की रात हुई चोरी की गुत्थी को गिरिडीह पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी में प्रयुक्त औजार के साथ चांदी के गहने बरामद किए हैं। पुलिस की इस सफलता को प्रशासन ने एक बड़ी उपलब्धि माना है।

giraftar chor
जानकारी के अनुसार बसेरिया निवासी रमेश दास, पिता- स्व. छोटन दास, के घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में रमेश दास के आवेदन पर पचम्बा थाना कांड संख्या- 89/25, दिनांक 27.07.2025 को बीएनएस की धारा 305/331(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गुप्त सूचना, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने पहले संदिग्ध सुनील यादव, निवासी फुटरीबाद, थाना बेगाबाद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सुनील ने अपराध स्वीकारते हुए अपने सहयोगी दिलीप यादव, निवासी कोयरीटोली, थाना पचम्बा का नाम बताया।

baramad saman
सुनील की निशानदेही पर दिलीप यादव के घर से एक गैता, एक जोड़ी चांदी का पायल और एक चांदी की चैन बरामद की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई जारी है।
छापेमारी टीम में राजीव कुमार, रंजीत पिंगुवा, हवलदार रामदेव यादव और रामरूप करमाली शामिल थे। पुलिस की सतर्कता व त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष का माहौल है।