गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने शनिवार को लेदा समेत कई स्थानों पर 20 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।बताया गया कि गांडेय विधायक अपने तीन दिवसीय दौरे पर गिरिडीह पहुंची। इस दौरान सबसे पहले कई गणेश पूजा पंडाल में पहुंचकर मत्था टेका। इसके बाद गांडेय विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड के अलग अलग ग्रामीण इलाकों में 20 करोड़ के योजनाओं का शिलान्यास किया । इसमें लेदा, अलगून्दा में करीब 8 करोड़ के लागत से ग्रामीण विकास मंत्रालय से प्रस्तावित तीन ग्रामीण सड़को का शिलान्यास की। मौके पर राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद भी शामिल हुए थे। वही सदर प्रखंड के ही घोरबाद और खावा में ग्रामीण विकास मंत्रालय से प्रस्तावित दो पुल का शिलान्यास किया। योजनास्थल में ही गांडेय विधायक कल्पना सोरेन का स्वागत महिलाओ ने पूरे गर्मजोशी के साथ किया। मौके पर कल्पना सोरेन ने कुछ ग्रामीणों से रूबरू भी हुई। और उनके परेशानियों को सुना।