ट्रैक्टर और अर्टिगा की सीधी भिड़ंत से मचा हड़कंप
डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो टोल प्लाजा के पास सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर और अर्टिगा कार की सीधी टक्कर से भारी नुकसान हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर बीच से दो टुकड़ों में टूट गया और उसका इंजन, डाला और केबिन कई मीटर दूर तक सड़क पर बिखर गया। वहीं अर्टिगा कार भी पलटकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
दुर्घटना की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मंजर इतना भयानक था कि लोगों ने शुरुआत में बड़ी दुर्घटना की आशंका जताई। हालांकि राहत की बात यह रही कि दोनों वाहनों में केवल चालक मौजूद थे, जिनमें से कार चालक को मामूली चोटें आईं और ग्रामीणों ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
खेत की ओर मुड़ रहे ट्रैक्टर में जा घुसी कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर खेत की तरफ मुड़ने ही वाला था। तभी हजारीबाग से धनबाद जा रही अर्टिगा कार तेज रफ्तार में पहुंची और अनियंत्रित होकर सीधे ट्रैक्टर से जा भिड़ी।
टक्कर की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार के एयरबैग समय पर खुल गए, जिससे चालक की जान बच सकी। दूसरी ओर, ट्रैक्टर का ढांचा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसका मलबा सड़क पर फैल गया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत सड़क से मलबा हटाने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। कुछ समय तक सड़क पर अफरा-तफरी व जाम की स्थिति बनी रही।
पुलिस ने क्रेन बुलाकर सड़क कराया साफ
डुमरी थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से सड़क पर फैला मलबा हटवाया। करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। बाद में सड़क को पूरी तरह साफ कर आवागमन सामान्य किया गया।
डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।












