गिरिडीह, 29 जुलाई 2025
गिरिडीह जिले में अवैध नकली अंग्रेजी शराब तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने डोमनपहाड़ी चौक के समीप एक सिल्वर रंग की मारूति ओमनी कार (JH11H 8087) से 25 पेटी नकली अंग्रेजी शराब जब्त की है। हर पेटी में 12 प्लास्टिक बोतलें थीं, जिनमें 750 एमएल की Royal Gold Cup ब्रांड की कुल 300 बोतलें मिलीं।
पुलिस ने मौके से वाहन चालक सह मालिक गोपाल साहु (उम्र 45 वर्ष, ग्राम-गढ़पट्टी, थाना-पचम्बा) को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से क्रीम रंग का VIVO Y16 मोबाइल भी जब्त किया गया।

नकली अंग्रेजी शराब की तस्करी का भंडाफोड़
पूछताछ में गोपाल साहु ने कबूल किया कि वह यह अवैध शराब बासुदेव साव (ग्राम-बेको, थाना-बगोदर) और मनोज यादव (ग्राम-पेटहंडी, थाना-जमुआ) के साथ मिलकर तस्करी करता है। पुलिस ने इनके खिलाफ जमुआ थाना में कांड संख्या 168/2025 दर्ज कर भारतीय दंड संहिता (BNS 2023) की धारा 303(2), 317(2)(4)(5), 274, 275, 03(05) और उत्पाद अधिनियम की धारा 47A के तहत मामला दर्ज किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार गोपाल साहु का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। 2018 और 2019 में उस पर उत्पाद अधिनियम और धोखाधड़ी से संबंधित मामलों में केस दर्ज हो चुके हैं।
छापामारी टीम में शामिल अधिकारी:-
श्री प्रदीप कुमार दास, पु.नि., जमुआ
मणिकान्त कुमार, थाना प्रभारी, जमुआ
राकेश रौशन पाण्डेय, स.अ.नि.
आरक्षी दिनेश यादव, दयानन्द यादव
दीगवार टेकलाल वर्मा, बासुदेव वर्मा