दो महिला समेत तीन लोगों पर हमला, दो की मौ,त, एक गंभीर
गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड में मंगलवार की सुबह हाथियों के झुंड ने जबरदस्त तांडव मचा दिया। प्रखंड के गादी पंचायत में हाथियों ने खेत की ओर गए दो लोगों को कुचलकर मौ,त के घाट उतार दिया, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
मृ,तकों में शांति देवी (पति–बासुदेव पंडित) और बोधी पंडित (पिता–बासुदेव पंडित) शामिल हैं। वहीं पेशम गांव की निवासी सुदामा देवी (पति–दिनेश सिंह) की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उन्हें गिरिडीह के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हाथियों का हमला?
जानकारी के अनुसार, सुबह शांति देवी और बोधी पंडित खेत की ओर गए थे। अचानक हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया और दोनों को कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौ,त हो गई। इसी दौरान हाथियों ने सुदामा देवी पर भी हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में हाथियों ने कहर बरपाया हो, लेकिन आज की घटना ने लोगों में भय और तनाव और भी बढ़ा दिया है।
प्रशासन और वन विभाग अलर्ट
घटना की सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी प्रभारी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने गांव में एहतियात बढ़ा दिया है और हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिशें जारी हैं।
पेशम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिन्हा भी मौके पर पहुंचे और घटना पर दुख जताते हुए वन विभाग से जल्द कार्रवाई कर हाथियों के झुंड को गांव से हटाने की मांग की।
गांव में दहशत का माहौल
लगातार हाथियों की आवाजाही से ग्रामीण बेहद भयभीत हैं। रात में पहरा बढ़ा दिया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
समाधान की राह
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथियों के हमलों को रोकने के लिए स्थायी समाधान जरूरी है, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।












