गिरिडीह पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को हुट्टी बाज़ार स्थित नगर भवन में 1 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में DIG संजीव कुमार शामिल हुए। इसके अलावा मौके पर एसपी डॉक्टर विमल कुमार और डालसा सचिव सोनम बिश्नोई शामिल थी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में घरेलू हिंसा से जुड़े कई मामले सामने आए। इस मौके पर कई मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया। इस मौके पर मुफ्फसिल थाना इलाके की एक छात्रा कार्यक्रम पहुंचकर पचंबा थाना के SI संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाया।
कहा कि मेरा भाई मारपीट के मामले का आरोपी था और पचंबा थाना के SI संजय सिंह ने पुलिस जांच के नाम पर उसका मोबाइल जब्त कर लिया। मोबाइल घुमाने के नाम पर करीब एक साल से थाना का चक्कर लगा रहा है। छात्रा की बात सुनने के बाद DIG ने एसपी डॉक्टर विमल कुमार से रिपोर्ट मांगा और पुलिस अधिकारी द्वारा छात्रा से मोबाइल छीनने के मामले को बेहद गंभीर बताया। इस दौरान डीआईजी ने SP को तत्काल पचंबा थाना के SI को सस्पेंड करने का निर्देश दिया और छात्रा का मोबाइल वापस लौटाने की बात कही। वहीं कार्यक्रम में जमीन विवाद से जुड़े कई मामले सामने आए। लेकिन जन समाधान कार्यक्रम में ऐसे कुछ मामले पर चर्चा कर समाधान करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में एसडीपीओ जीत वाहन, डीएसपी नीरज सिंह, साइबर डीएसपी आबिद खान, प्रोबेशनल डीएसपी नीलम कुजूर और कैलाश महतो के साथ कई और अधिकारी मौजूद थे।