देर रात प्रेमिका से मिलने पहुँचा प्रेमी
गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एक अनोखी घटना सामने आई है। देर रात एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुँचा, लेकिन ग्रामीणों ने दोनों को प्रेमालाप करते देख लिया। इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे गांव को हैरान कर दिया।

जानकारी के अनुसार, देवरी थाना क्षेत्र के चतरो टिल्हेटोल गांव निवासी ब्रह्मदेव राणा (21 वर्ष) अपने प्रेमिका से मिलने फतेहपुर मोड़ स्थित नए मकान में पहुँचे थे। ग्रामीणों ने जब उन्हें एक कमरे में साथ देखा, तो इसकी सूचना प्रेमिका के परिजनों को दी।
ग्रामीणों ने महादेव पहाड़ी में करवाई शादी
घटना की जानकारी मिलते ही प्रेमिका के परिजन मौके पर पहुँच गए। ग्रामीणों ने स्थिति को संभालते हुए दोनों को गांव स्थित महादेव पहाड़ी मंदिर ले जाकर विधिवत शादी करवा दी। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच कई सालों से प्रेम संबंध थे, इसलिए समाज की मर्यादा बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया।

पुलिस पहुँची मौके पर, ग्रामीणों से सामना
घटना की जानकारी मिलने पर देवरी थाना के एसआई रिशु सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने प्रेमी युगल को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा।
फिलहाल, पुलिस मामले की जानकारी ले रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।












