बनियाडीह का जितु रजक विश्वकर्मा भगवान के मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए मारपीट में घायल हो गया। गुरूवार को इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल जितु रजक ने बताया कि यह लोग विश्वकर्मा भगवान के मूर्ति को विसर्जन करने के लिए बनियाडीह स्थित छठ घाट गये हुए थे, उसी दौरान क़रीब 8-10 लोगो ने मिलकर इस पर हमला कर दिया और हाथ में पहने लोहे के कड़े से इसके सर और नाक में वार कर दिया।जिससे इसका सर फट गया और नाक भी टूट गया। जिसके बाद वह लोग वहां से फ़रार हो गये।
इधर घटना की सूचना मिलते है मुफ़स्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुँची और उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां उसका इलाज चल रहा है। हालाँकि मारपीट का कारण क्या है वह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले को लेकर मुफ़स्सल थाने में आवेदन दे दिया गया है, पुलिस आगे की कार्यवाइ में जुटी हुई है।