गिरिडीह जिले के गांधी चौक इलाके में शनिवार शाम नाले में गुम हुए मासूम का शव आखिरकार 17 घंटे बाद मिला। रविवार सुबह काठीटांड़ स्थित सिंघाड़ा तालाब के पास शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार की शाम तेज बारिश के बीच बच्चा अपनी मां की गोद से फिसलकर नाले में गिर पड़ा था। तेज बहाव के कारण मासूम करीब 1.5 किलोमीटर दूर बहकर डाकीटांड पहुंच गया। घटना की खबर फैलते ही इलाके में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।