गिरिडीह
कोडरमा सांसद व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गिरिडीह जिले के जमुआ, राजधनवार, बिरनी, बगोदर, सरिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बिजली आपूर्ति में कटौती की शिकायतों को गंभीरता से लिया है।

Annapurna Devi
उन्होंने गुरुवार को गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की। मंत्री ने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी उपायुक्त से इस समस्या को लेकर बातचीत की है। उपायुक्त ने उन्हें जानकारी दी कि इन क्षेत्रों में 11,000 वोल्ट की विद्युत लाइन को बदला जा रहा है, जिससे अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।

Giridih dc Ramnivas yadav
मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने उपायुक्त को दिए दो प्रमुख निर्देश
- यह कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए, ताकि आमजन को अनावश्यक परेशानी न हो।
 - जब तक कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, वहां के नागरिकों को समाचार पत्रों के माध्यम से पूर्व सूचना दी जाए, ताकि लोग पहले से सतर्क रहें।
 
उन्होंने यह भी कहा कि बिना पूर्व जानकारी के बिजली काटे जाने से क्षेत्र के आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। मंत्री ने जिला प्रशासन से इस विषय को प्राथमिकता पर लेने की अपील की है।
	    	
                                









                

