पीरटांड़ ब्लॉक में पोस्टेड सरकारी कर्मचारी प्रदीप गोस्वामी के पंजाबी मोहल्ला स्थित घर पर सोमवार सुबह 6 बजे धनबाद के एसीबी की टीम ने दबिश दी। खबर लिखे जाने तक यहां एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जांच पड़ताल कर रही थी।

पंजाबी मोहल्ला गिरिडीह
बताया गया कि प्रदीप गोस्वामी पहले जिला स्थापना शाखा में पदस्थापित थें, इसके बाद इनका स्थानांतरण पीरटांड प्रखंड कार्यालय में हो गया।आज सुबह – सुबह पांच गाड़ियों से एसीबी की टीम प्रदीप गोस्वामी के पंजाबी मुहल्ला स्थित उनके घर पर पहुंची और घर को चारों ओर से घेर कर छापेमारी शुरू कर दी।घर के बाहर चारों ओर सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती भी की गयी।

giridih ke punjabi muhlla phuchi ACB ki team
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप गोस्वामी पर पूर्व से भी आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है, ऐसे में आज एसीबी की टीम की फिर से छापेमारी से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। फिलहाल इस संबंध में एसीबी की टीम अभी कुछ भी बताने स इंकार कर रही है, टीम का कहना है की अभी जांच – पड़ताल जारी है।इधर प्रदीप गोस्वामी के घर पर छापेमारी से सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मियों में भी हड़कंप मच गया है। बताया गया कि भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी की टीम ने दबिश दी है।

pradeep goswami ke ghar par ACB ki team