नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा स्थित पेट्रोल पम्प के पास स्कूली बच्चों से भरी एक टाटा मैजिक वाहन सड़क से निचे जाकर पलट गयी।यह वाहन किरण पब्लिक स्कुल की बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।घटना में सभी बच्चों को आंशिक चोटें आई।तुरंत ही स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी बच्चों को वाहन से निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से सभी बच्चों को इलाज के बाद उनके घर भेज दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।घटना में एक बच्चा राजवीर मंडल पांच वर्षीय के नाक के पास गंभीर चोट आयी है। बाकी बच्चों को हल्की चोट आयी है।