गिरिडीह शहर के कालीबाड़ी चौक के समीप रविवार सुबह करीब 5 बजे एक बिजली के पोल में एक कार की टक्कर हो गई।घटना में पोल और कर दोनों क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन कार में बैठे 5 लोग बाल बाल बच गए। बताया गया कि कार के अंदर का एयर बैंग खुल गया जिससे अंदर के लोग सुरक्षित बच गए।

हालांकि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का पोल तीन टुकड़े में बट गया। वही कार का आगे पीछे का शीशा भी टूट गया। बताया गया कि अहले सुबह सड़क खाली रहने की वजह से कार की रफ्तार तेज थी। इस दौरान अचानक कार चालक का संतुलन बिगड़ा और कार बिजली के पोल से टकरा गई। बताया गया यह कार पटना से चली थी और जमशेदपुर जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर जांच पड़ताल शुरू की।