गिरिडीह, 17 जुलाई 2025:
गिरिडीह के टुंडी रोड, बरवाडीह स्थित एकतरफा और जर्जर रेल ओवरब्रिज की स्थिति को लेकर क्षेत्र में चिंता बढ़ती जा रही है। यह पुल न केवल स्थानीय लोगों के लिए खतरा बन गया है, बल्कि इसकी खस्ता हालत के कारण औद्योगिक गतिविधियों पर भी असर पड़ रहा है। इसी गंभीर समस्या को लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी को ज्ञापन सौंपा।

MP Annpurna Devi
ज्ञापन सौंपने वालों में ZRUCC (पूर्व रेलवे) के सदस्य एवं भाजपा गिरिडीह ज़िला के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार जालान प्रमुख रूप से शामिल रहे। उन्होंने बताया कि यह ओवरब्रिज ब्रिटिश शासनकाल का बना हुआ है और अब तक इसकी कोई ठोस मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं हुआ है। पुल में जगह-जगह दरारें और गड्ढे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

jarjar overbridge
जालान ने बताया कि इस पुल से रोजाना सैकड़ों दुपहिया, चारपहिया और भारी मालवाहक वाहन गुजरते हैं। यह ओवरब्रिज गिरिडीह को धनबाद, आसनसोल और कोलकाता जैसे प्रमुख औद्योगिक नगरों से जोड़ता है, जिससे इसकी रणनीतिक और व्यावसायिक महत्ता और बढ़ जाती है।

this road joint dhanbad and giridih
इसके अलावा, पुल की ऊँचाई कम होने के कारण संबंधित रेलवे खंड का विद्युतीकरण कार्य वर्षों से लंबित है। इसके चलते न केवल रेलवे परिचालन में बाधाएं आ रही हैं, बल्कि कोयला चोरी जैसी आपराधिक घटनाएं भी बढ़ गई हैं, जिससे रेलवे और स्थानीय प्रशासन दोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि केंद्र सरकार इस पुराने पुल की तत्काल मरम्मत कराए और इसे दोतरफा व आधुनिक मानकों के अनुरूप पुनर्निर्मित कराए, ताकि आने-जाने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और औद्योगिक विकास की राह में आ रही बाधाएं दूर हों।