जमुआ विधानसभा के तिवारीडीह मैदान में मंगलवार को 2 बजे भाजपा की ओर से एक विशाल जनसभा की गई। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय,परमेश्वर यादव,विनय सिंह, प्रत्याशी मंजू कुमारी समेत कई नेता मौजूद रहे। इस दौरान तमाम नेताओं ने बारी-बारी से विशाल जनसभा को संबोधित किया और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा गया और कई मुद्दों पर झारखंड सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया।