अहिल्यापुर पुलिस ने लखनपुर गांव से बुधवार की रात ग्रामीणों के सहयोग से संदिग्ध पांच पशु चोरों को धर-दबोचा और जांचोपरान्त गुरुवार की दोपहर 2 बजे पांचो को सिविल कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।आरोपियों में हरियाणा निवासी मो उमरदीन, आबिद हुसैन, लियाकत पहलू , मो खुर्शीद और स्थानीय लखनपुर गांव निवासी रिजवान अंसारी शामिल है।

Maweshi chor ahilyapur
इसको लेकर अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी ने बताया कि कई संदिग्धों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण करने की गतिविधि को ग्रामीणों द्वारा इनके संज्ञान में एक सप्ताह पूर्व ही लाया गया था। जिसके मद्देनज़र पुलिस इस पर पैनी नजर बनाये हुए था और कुछ ग्रामीणों को इसपर नजर बनाये रखने व सतर्कता बरतने की बात कही गई थी।बुधवार की रात्रि को भी ये अपने कुछ पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे। तभी लखनपुर गाँव के ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार में पशु चोरी की नियत से गाँव में घूम रहें हैं।

swift dezire
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर देखा गया कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा संदिग्धों को दौड़ाकर पीछा किया जा रहा है, और भागने के क्रम में संदिग्ध गिरकर जख़्मी हो गए.जिसके बाद पुलिस द्वारा सभी संदिग्धों को ग्रामीणों के सहयोग से घेर कर पकड़ लिया गया.जांचोपरान्त सभी संदिग्ध को थाना लाया गया.
जाँच पड़ताल में सभी पशु चोर निकले, जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।