देवरी/संवाददाता नीरज कुमार
गिरिडीह। देवरी प्रखंड स्थित +2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरमसिया में मंगलवार को वार्षिक मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न हुई। केंद्राधीक्षक गणेश कुमार खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित साधनों के प्रयोग की सूचना नहीं मिली।

उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं, जिससे वे बिना किसी कठिनाई के परीक्षा दे सकें। परीक्षा केंद्र में कड़ी निगरानी रखी गई थी, जिससे अनुशासन बना रहा। इस दौरान शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने में सहयोग किया। कुल मिलाकर, परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई और छात्र-छात्राओं ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी।
