गिरिडीह, 30 जुलाई
गिरिडीह शहर के व्यस्ततम क्षेत्र स्टेडियम के पास योगीटांड़ में मंगलवार देर रात अचानक एक विशाल 12 फीट गहरा गोफ (भू-धंसान) बन गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना रात करीब 12 बजे की है, जब सड़क के बीचोंबीच ज़मीन धंस गई और एक बड़ा गड्ढा बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस और सीसीएल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी गई।

muffasil thana police and CCL ki team
घटना की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार भी रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने सीसीएल और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के निर्देश दिए।

SP-VImal Kumar and DC- Ramnivas Yadav
बुधवार सुबह 6 बजे से गोफ को भरने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी कौसर अली ने मौके पर पहुंचकर चारों ओर बेरिकेडिंग कराई, जिससे कोई वाहन या आमजन प्रभावित क्षेत्र में न जा सके।

12 feet ka gof
यह क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) का हिस्सा है और प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही इस मार्ग से होती है। इसके साथ ही गिरिडीह समाहरणालय भी इसी मार्ग पर स्थित है, जिससे जिले के तमाम अधिकारी इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं। ऐसे में भू-धंसान के कारण इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है और वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है।

jila prashasan ne dikhai tatparta
घटनास्थल पर डीएसपी नीरज कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, ट्रैफिक इंस्पेक्टर डुगनू टोपनों समेत सीसीएल के अधिकारी और जवान तैनात हैं। प्रशासन की तत्परता से फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन यह घटना शहर के भूगर्भीय स्थिति पर गंभीर सवाल खड़ा करती है।