नगर थाना की ओर से गुरुवार की शाम शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी कर रहे थे। फ्लैग मार्च की शुरुआत शहर के बड़ा चौक से की गई। जो मुस्लिम बाजार, पदम चौक, कालीबाड़ी चौक, बजरंग चौक, मकतपुर चौक, कचहरी चौक, अंबेडकर चौक का भ्रमण करते हुए भंडारीडीह चौक पर समापन किया गया। इस बाबत थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। शहरवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था, अमन चैन बनाएं रखने में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस की जब भी जरूरत हो नगर थाना प्रभारी लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि जिले वासी अफवाहों पर ध्यान ना दें। मौके पर एसआइ आसिम कुजूर,अशोक कुमार,डीके महतो समेत झारखंड जवान व बाईक गस्ती दल मौजूद थे।