आप सभी महादेव जी के वाहन नंदी जी को जानते ही होंगे लेकिन क्या आपने उन्हें दूध पीते देखा है ? अगर नहीं तो यह वीडियो आपको आश्चर्यचकित कर देगी। जी हाँ यह वीडियो है गिरिडीह के सिहोडीह स्थित सोहनलाल, रामलाल शिवालय मंदिर की जहाँ महादेव के प्यारे वाहन नंदी के द्वारा दूध पिया जा रहा है। लोगों का मानना है की यहाँ नंदी लोगों द्वारा चढ़ाएं दूध को ग्रहण कर रहे। बताया गया की मंदिर परिसर में भक्तों का ताँता लगा है जब से यह बात सभी को पता चली है सभी नंदी को दूध पिलाने मंदिर पहुँच रहे है तथा सभी भक्त अपने हाथों से नंदी को दूध पिला रहे हैं। सभी भक्त इसे चमत्कार का नाम दे रहे हैं हालाँकि सिटी न्यूज़ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। आइये देखते है कैसे नंदी कर रहे दूध को ग्रहण।