गिरिडीह
खंडोली जलापूर्ति फिर हुआ बाधित।पाइप शिफ्टिंग के बाद कबीर ज्ञान मंदिर से पुराना पुल तक कई जगह पाइपलाइन लीकेज की शिकायत आई।जिसके कारण मंगलवार सुबह से ही पाइप में रहे पानी को निकाला गया। जिसका निरीक्षण करने उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति,प्रशिक्षु आईएएस पीयूष सिन्हा,जल इंस्पेक्टर सुधीर यादव,संवेदक सुमन राय,स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।बताया गया कि लोगों के द्वारा पाइप लाइन जगह जगह अवैध कनेक्शन लेने की बात सामने आई है ,और कई जगह पाइप लीकेज रहने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है।बताया गया कि पूरे युद्ध स्तर से काम लगाया गया है,जल्द ही उसे पूरा कर लिया जाएगा और बुधवार शाम तक लोगों को पानी मुहैया करा दिया जाएगा।साथ ही लोगों के द्वारा पाइप में अवैध कनेक्शन लेने देने वाले व छेड़छाड़ करने वाले लोगों पर जांच कर कार्रवाई भी की जाएगी।