गिरिडीह कॉलेज एनएसएस इकाई एक की ओर मंगलवार को सिहोडीह सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 दिनों तक चलने वाली विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर में अतिथि के तौर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर समीर सरकार, एनएसएस इकाई वन के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर बलभद्र सिंह, आरके महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर संजीव कुमार, डॉक्टर जटाशंकर सिंह, डॉ ओंकार चौधरी, स्थानीय वार्ड पार्षद अशोक राम मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि कर की गई।बाद में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। बताया गया कि यह शिविर 28 जून से 4 जुलाई तक चलेगी। जानकारी दी गई कि विशेष शिविर आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित है। जिसमें कॉलेज के कुल 45 स्वयंसेवकों ने भाग लिया है। मौके पर स्वयंसेवक शिवम कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, विकास साव, कृष्णा कुमार, इंदु कुमारी, मनीषा कुमारी, राखी टुडू सुरुचि कुमारी, पूनम कुमारी, समेत अन्य विद्यार्थियों उपस्थित थे।