गावां थाना में क्षेत्र के राजपुरा भीमतरी गांव से 22 वर्षीय महिला अचानक लापता हो गई। महिला के लापता होने बाद उसके परिजन अपने आस पास के क्षेत्रों के साथ अपने रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन किया जब कहीं उक्त महिला का पता नहीं चला तो उसके पति ने गावां थाना में आवेदन देकर पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई है।
राजपुरा भीमतरी निवासी कार्तिक राय ने बुधवार को गावां थाना को दिए गए आवेदन में बताया की उसकी पत्नी 14 मई दिन शनिवार को शाम चार बजे किसी को कुछ बताए बिना कहीं चली गई है। उन्होंने बताया की ओ अपनी पत्नी को अपने स्तर से चार दिनों से लगातार खोज बीन कर रहे हैं लेकिन अभी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने बताया की उसका पत्नी का नाम ज्योति देवी है उम्र 22 वर्ष है और उसका रंग सांवाला, लंबाई पांच फुट, ऑरेंज रंग का साड़ी पहनी है व उसका चेहरा गोल है। उन्होंने पुलिस से खोजबीन करने की गुहार लगाई है। साथ ही ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा की अगर इनकी पत्नी कहीं दिखे तो इन्हें अवश्य खबर दें ।