त्रिस्तरीय पंचायत के दूसरे चुनाव चरण को लेकर गुरुवार को गावां प्रखंड में वोट डाले जाएंगे। सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। गावां प्रखंड के 80146 मतदाता सभी सतरह पंचायत में इस चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव के मैदान में मुखिया प्रत्याशी 102, वार्ड सदस्य 400, जिला परिषद 10 व पंचायत समिति सदस्य के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान को लेकर सभी सतरह पंचायत के लिए 15 क्लस्टर प्रभारी व 6 क्लस्टर पर्यवेक्षक बनाये गए हैं। जो 232 बूथों पर निष्पक्ष चुनाव की निगरानी के साथ बैलेट पेपर पर चुनाव कराएंगे। क्लस्टर प्रभारी के रूप में ग्राम रोजगार सेवक सुभाष कुमार गुप्ता, उत्तम कुमार, नकुल राम, बालदेव दस, जयदेव कुशवाहा, मुकेश कुमार, रमेश कुमार, विजय कुमार, टुनटुन कोड़ा, विनय कुमार, अनिल कुमार, संदीप कुमार, राकेश कुमार, एकलाल रविदास, राजकुमार यादव के नाम शामिल हैं। वही क्लस्टर पर्यवेक्षक में बिनोद राय, प्रभु हाजरा, संजय कुमार, भुनेश्वर राम, राजेंद्र पंडित एवं पंचायत सचिव राजकुमार यादव के नाम शामिल हैं।।










