विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गावां प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में सरकारी और गैर सरकारी संगठनों की और से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बादीडीह पंचायत के परसौनी गांव में वन विभाग व कैलाश सत्यार्थी चिरड्रेन फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। वन विभाग द्वारा पौधा उपलब्ध कराया गया। वनरक्षी संजयकांत यादव ने कहा कि यह एक महान कार्य है। इस भौतिक वादी युग में हम चंद स्वार्थ के लिए सबकुछ को भूल रहे हैं। हम प्रकृति से सिर्फ लेने का काम कर रहे हैं लेकिन कुछ देने का काम नहीं कर रहे। मौके पर उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करना चाहिए तथा औषधीय पौधे अधिक से अधिक लगाने का संकल्प लें। दूसरी तरफ गायत्री परिवार की और से भी बादीडीह पंचायत में वृक्षारोपण किया गया। जिसकी शुरूआत गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक अनिल कुमार ने किया। अनिल कुमार ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि हमारे आने वाले पीढ़ी के लिए यह कदम काफी लाभकारी सिद्द होगा। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन हब के रूप में तुलसी का रोपण करे। इधर गदर पंचायत के महतपुर में भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। मौके पर मृत्युंजय प्रजापति ने कहा कि जैसे-जैसे वृक्ष स्वार्थ के लिए काटे जा रहे हैं, पर्यावरण बदलते जा रहा है। वृक्षारोपण की शुरूआत करते हुए प्रखंड आयोजक अनिल कुमार ने कहा कि यह वृक्ष सिर्फ पर्यावरण को ही शुद्ध नहीं करेगा। बल्कि बढ़ने पर यादगार बनकर सामने आएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण में इससे शुद्ध वायु मिलेगा। गायत्री परिवार के द्वारा प्रभात फेरी निकालकर तरह-तरह के नारे लगाये। इसके तहत वृक्ष लगाओ, वर्षा पाओ, घर- घर जाएंगे, वृक्ष लगाएंगे व पर्यावरण दिवस मनाएंगे जैसे नारे लगाए जाते रहे। मौके पर देवकी पंडित, आनन्द कुमार, केदार राय, अजय राय, देवेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, प्रेमलता देवी, श्रद्धा देवी, दिनेश यादव, सिमा भारती, किरण देवी, नकुल विश्वकर्मा, अनिल यादव, सत्यनारायण शर्मा,सुरेन्द्र त्रिपाठी,कृष्णा पासवान,सुरेन्द्र सिंह, श्री राम कुमार, बिक्कु कुमार, सतीश कुमार, बैंकटेश प्रजापति, प्रीति कुमारी, शिवशक्ति कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार, भीम चौधरी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।