गावां थाना क्षेत्र के डेवटन में एक गाय लदे पिकप वाहन को ग्रामीणों ने शक के आधार पर पकड़कर गावां पुलिस को गुरुवार की रात सौप दिया। जिसके बाद गावां थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई और जांच में गलत नही पाए जाने के बाद छोड़ दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक गाय लदे पिकप वाहन सिरी से पिहरा की ओर जा रहा था इसी बीच डेवटन में ग्रामीणों ने गाय लदे पिकप को कटाई होने की शक पर पकड़ लिया और गावां पुलिस को सौंप दिया जिसके बाद गावां पुलिस मामले की जांच पड़ताल ने जुट गई और अंत में मामला गलत पाए जाने पर छोड़ने का निर्णय ली।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि ड्राइवर द्वारा सीरी से पिकप में गाय को लेकर बहन घर जाया जा रहा था। इसी बीच डेवटन में कुछ ग्रामीणों ने शक के आधार पर गाड़ी को पकड़कर उन्हें सौंपा था। किंतु जब वे जांच किए तो पता चला कि वह गायों का खरीद बिक्री का कार्य करता है और पहले भी 2 जगह गायों को बेचा है। गाय खरीदने वाले दोनो व्यक्तियों से पुछताक्ष भी किए और जब वे आश्वस्त हो गए की गायों को कटाई के लिए नही ले जाया जा रहा है तब वे उसे छोड़ने जा रहे हैं।