अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों के जीवन पर पड़ेगा। त्योहारों के सीजन की शुरुआत भी इसी महीने से होती है, ऐसे में खर्च और सुविधाओं से जुड़े नियमों में बदलाव का असर और अधिक महसूस होगा। एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग और पेंशन स्कीम तक कई नए नियम लागू होंगे।
सबसे पहले, एलपीजी की कीमतों में बदलाव हो सकता है। देशभर के बड़े शहरों में गैस सिलेंडर की दरें आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को बदली गई थीं। अब लोग अक्टूबर में घरेलू सिलेंडर की कीमतों पर नजर गड़ाए हुए हैं, क्योंकि यह बदलाव सीधे उनकी जेब पर असर करेगा।
रेलवे टिकट बुकिंग में भी नया नियम लागू होगा। 1 अक्टूबर से ऑनलाइन रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन हो चुका है। यह नियम IRCTC और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा। इससे टिकट बुकिंग में हो रही धांधली को रोकने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा, पेंशन स्कीम और UPI पेमेंट से जुड़े बदलाव भी लागू होंगे। एनपीएस और अटल पेंशन योजना में नई फीस संरचना लागू होगी। वहीं, यूपीआई प्लेटफॉर्म्स जैसे PhonePe, Google Pay और Paytm पर P2P ट्रांजैक्शन फीचर हटाया जा सकता है। साथ ही, अक्टूबर में 21 दिनों तक बैंक की छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी गई है कि किसी भी काम से पहले छुट्टियों की सूची जरूर चेक कर लें।