*पचम्बा इलाके में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,त्यौहार को लेकर लोगों को दी हिदायत* पचम्बा थाना पुलिस द्वारा गुरुवार शाम होली एंव शबे बराअत को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पचम्बा,तेलोडीह,चित्तरडीह,चैताडीह,भण्डारीडीह, अलकापुरी बोड़ो सहित विभिन्न क्षेत्र में घूम घूम कर शांतिपूर्ण तरीके से होली एंव शबे बराअत त्योहार मनाने की अपील की गई।मौके पर पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि यह संयोग है कि एक साथ दो समुदाय का त्योहार आ गया है।इसलिए इस त्योहार को सभी समुदाय के लोग आपस मे मिलजुलकर मनाएं।किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें। क्षेत्र में कहीं भी कहीं भी कोई शांति व्यस्था भंग करने की कोसिस करे तो तुरंत जनप्रतिनिधियों को खबर करें या थाना में इसकी जानकारी दें।पचम्बा थाना पुलिस 24 घंटे क्षेत्र की सेवा में उपलब्ध है।साथ ही थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने क्षेत्रवासियों एवं पूरे जिलेवासियों को होली एंव शबे बराअत की सुभकामनाएँ दी।इस फ़्लैग मार्च में ,सदर एसडीओ विशाल दिप खलखो,पुलिस उपाधीक्षक संजय राणा,गिरीडीह अंचल अधिकारी,एरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सहित थाना के अन्य अधिकारी एंव जवान शामिल रहे।










