मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने भाजपा नेता सह जिला परिषद के कार्यकारी उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान के खिलाफ मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।महिला ने कामेश्वर पासवान समेत उनके भाई, पत्नी आदि लोगों पर जबरन घर में घुस कर उसे डायन बिसाही कह कर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया।इधर कामेश्वर पासवान ने अपने उपर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताते हुए इसे एक षड्यंत्र बताया है।