कई बार फिल्मों या फिर फिल्मों के पोस्टर में कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती है, जिसपर लोग भड़क जाते हैं. कभी धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगाया जाता है तो कभी कुछ और आरोप. ऐसी ही एक चीज को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी भड़के हुए हैं.दरअसल, एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसे देख कर लोग गुस्से से तमतमाए हुए हैं और फिल्म मेकर को ट्रोल करने लगे हैं. इस पोस्टर के सामने आने के बाद लोग भारतीय फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे हैं. लीना मणिमेकलई को आप में से कई लोग नहीं जानते होंगे, लेकिन ट्विटर पर #ArrestLeenaManimekalai ट्रेंड जरूर करने लगा है. दरअसल, मामला कुछ यूं है कि लीना मणिमेकलई ने बीते शनिवार को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया था और बताया कि उनकी इस फिल्म को कनाडा फिल्म्स फेस्टिवल में लॉन्च किया गया है. उन्होंने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा उनके एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा दिखाया गया है. सोशल मीडिया के माध्यम से लीना मणिमेकलई को गिरफ्तार करने की मांग भी लोग कर रहे हैं.












