नगर थाना क्षेत्र के महादेव तालाब रोड में शुक्रवार को सुजीत साव को उसके भाई लोगों ने मिलकर मारपीट की।घायल अवस्था में ईसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।बताया गया कि बाजो साव का पुत्र सुजीत साव तीन भाई है। तीनों अपने मां बाप के साथ रहते हैं।सभी भाई अपना अपना काम धंधा कर अपने अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। बताया गया कि घर बेचने के सवाल पर सुजीत के अपने अन्य दो भाइयों के साथ विवाद हुआ जिसके बाद सुजीत के साथ दोनों भाइयों ने मिलकर मार पिट की।मारपीट का आरोप अजीत साव, सुनील साव, व घर के कई अन्य सदस्यों पर लग रहा है।










