मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआटांड़ में रूही प्रवीण का शव बुधवार को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया।बाद में पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।बताया गया कि मो आफताब अंसारी की पत्नी रूही प्रवीण की शादी 3 साल पहले हुई थी और इसे एक डेढ़ साल का बच्चा भी है।आरोप है कि ससुराल में इसको हमेशा ही प्रताड़ित किया कर जाता था। मायके वाले हमेशा पैसा देते रहे।लेकिन पैसा देने में जब असमर्थ हुवे तो ससुराल वालों नें इसकी जान ले ली। हालांकि ससुराल वाले घटना को आत्महत्या बता रहे हैं। जबकि मायका पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने इसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया है।घटना को लेकर मृतक के पति मोहम्मद आफताब अंसारी, उसका मामा मोहम्मद हसनैन उसकी पत्नी आफरीन, देवर दानिश, अरमान आदि लोगों को आरोपी में बताया गया है।










