गिरिडीह: बरगंड़ा रोड स्थित नवजीवन नर्सिंग होम के पास मंगलवार को इसाफ़ स्मॉल फाइनेंस बैंक का उद्घाटन अतिथियों द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी महापौर प्रकाश राम, विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड 10 के पार्षद रंजीत प्रसाद यादव, डीडीएम आशुतोष प्रकाश समेत महिला अतिथि में अंजली सिंह, तनु खातून, रूबी देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बताया गया कि ई एस ए एफ स्मॉल फाइनेंस बैंक पिछले 3 साल से गिरिडीह में संचालित है। यह शाखा पहले राजा बांग्ला में संचालित था। अब इस बैंक का संचालन बरगंडा स्थित नया शाखा से होगा। जानकारी दी गई की इस बैंक का हेड क्वार्टर केरल में है। देशभर में इस बैंक का कुल 650 ब्रांच संचालित है। जिसमें से झारखंड में 20 ब्रांच अलग-अलग जिलों में संचालित है। इस ब्रांच में अलग-अलग विभाग बांटा गया है। ताकि बैंक आ रहे कस्टमर को कोई तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि श्रीराम ने बताया कि सरकारी बैंकों में ज्यादातर भीड़ के कारण बुजुर्ग व अन्य व्यक्तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी परिस्थिति में प्राइवेट बैंकों का काफी महत्व है। आधुनिक सुविधाओं के साथ साथ अधिक मात्रा में कर्मचारी होने से आसानी से लोगों का काम निपट जाता है। उन्होंने कहा कि भीड़ समेत अन्य परेशानियों को देखते ओर महसूस करते हुए पूरे देश में इस तरह के प्राइवेट बैंक सेवा देने का काम कर रही हैं। जिसमें से एक बैंक यह भी है। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि इस बैंक से लोगों को अच्छी सर्विसिंग मिले और यह शाखा और आगे बढ़े। शाखा प्रबंधक संतोष कुमार गौतम ने बताया कि यह बैंक बैंकिंग प्रोडक्ट के साथ साथ महिलाओं के लिए लोन देने का काम करती हैं। साथ ही करेंट अकाउंट,सेविंग अकाउंट, कार समेत अन्य प्रकार के लोन भी देने का काम करती है। इसके अलावे दूसरे बैंक से इस बैंक का फिक्स डिपॉजिट रेट काफी बेहतर है। और सीनियर सिटीजन के लिए रेट और अधिक है। मौके पर क्लस्टर हेड मणिकांत सिंह रीजनल हेड संजीव कुमार ,रामजी यादव समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।