गावां थाना क्षेत्र के पटना निवासी 35 वर्षीय इंजीनियर का मृत शरीर शुक्रवार को पटना स्थित घर आते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। उक्त गांव निवासी बिरेन्द्र शर्मा उड़ीसा के मनीगुडझी में इंजिनियर के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि बिते मंगलवार को फोन पर पत्नी से वार्तालाप के बाद फांसी के फंदे से झुलकर अपनी इहलिला समाप्त कर ली।इंजिनियर की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ देवरी में रह रही थी। वह अपनी पत्नी व बच्चों को ओडिसा लेकर जाना चाह रहा था, जहां साथ रहकर बच्चों की पढ़ाई करवा सके ।बताया जा रहा है कि पत्नी इसके लिए राजी नही थी।
फांसी लगाने की सूचना के बाद परिजन ओडि़सा पहुंचे जहां से कानूनी प्रक्रीया के बाद शव को पटना लाया गया। शव के गांव में आते ही घर के सामने लोगों की काफी भीड़ लग गयी वहीं लोगों से शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया।












