कहा जाता है कि बुढ़ापे में जीवनसाथी का साथ और भी प्यारा लगता है और अगर रिश्ते निभाने की बात की जाएँ, तो यह तस्वीर बिलकुल सटीक है, क्योंकि जीवन में महत्त्व प्रेम, विश्वास और साथ का होता है पैसे कम भी हो तो, इंसान अपना गुजारा कर सकता है, लेकिन अगर सही जीवन साथी का साथ मिल जाए तो जीवन आसान हो जाती है।
इस फोटो को देखने के बाद यही समझ आता है, की प्यार, और एक दूसरे के प्रति चिंता करने की कोई उम्र नहीं होती, प्रेम अगर सच्चा हो तो जीवन के आखरी क्षणों में भी जिंदगी हसीं लगती है।
यह फोटो है, गिरिडीह के सिरसिया की जहाँ एक बुजुर्ग दम्पति साईकिल में सवार होकर जा रहे है, बुजुर्ग पति का अपनी पत्नी को साईकिल के पीछे बिठा कर लेकर जाना उन दोनों के प्रति प्रेम, चिंता और समर्पण को दर्शाता है। आज के आधुनिक युग में इस तरह का प्रेम दिखता नहीं जल्दी।
 
	    	 
                                







 
                

