दुर्गा पूजा के शुभ समापन के बाद गिरिडीह के गांधी चौक स्थित आदि दुर्गा मंडप/ बड़ी दुर्गा मंडप में बड़े ही धूमधाम के साथ भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के पुजारी श्री वीरेन्द्र मिश्र एवं राकेश मिश्र ने बताया कि आदि दुर्गा मंडप की स्थापना लगभग डेढ़ सौ वर्ष पूर्व किया गया है और तब से इनके पूर्वज यहां पर माता की सेवा करते आ रहे हैं। हर वर्ष दुर्गा पूजा के बाद पूर्णिमा के दिन भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है जिसमे पूरे गिरिडीह के लोग प्रसाद ग्रहण करने आते हैं। भंडारे के सफल आयोजन में मुख्य रूप से आकाश सिंह, दीपक यादव, सचिन सिंह, अभिषेक स्वर्णकार, रवि पिलानिया, विजय पिलानिया, कुलदीप इत्यादि लोगों का सहयोग रहा।