नगर थाना क्षेत्र के मछली मुहल्ला में बुधवार को दो दुकानदारों में मारपीट होने से 2 लोग जख्मी हो गए।दोनो घयलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।बताया गया कि मोहम्मद शमसुद्दीन व मोहम्मद दानिश की दुकान मछलीमुहल्ला में रोड में है और दोनों का ड्रम का दुकान है।बताया गया कि ड्रम लेने के लिए कोई कस्टमर आया।इसी ग्राहक को लेकर दोनों दुकानदारों में झगड़ा हो गया।जिसके बाद दोनों में मारपीट हो गई।मारपीट में मोहम्मद शमसुद्दीन और उसकी लड़की दोनों घायल हो गई। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।मारपीट करने का आरोप दूसरे दुकानदार मोहम्मद दानिश और इनके सहयोगी वारिस, कल्लू, रोशन आरा, गुड़िया आदि पर लगा है। घायल पक्ष से मारपीट के साथ-साथ तोड़फोड़ और छीनतई का भी आरोप लगाया है










