आसनसोल जॉन के डीआरएम चेतनानंद सिंह शनिवार को 1 बजे गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचें। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट गिरिडीह आसनसोल मंडल का बने नए रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया। बाद में इन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई निर्देश दिए। इस बाबत मीडिया को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि गिरिडीह रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है यात्रियों को स्टेशन पर जो सुविधा मिलती है वह पूरी तरह से मिले इसको लेकर काम किया जा रहा है हालांकि अभी भी सुविधा की कमी है छोटी-मोटी सुविधाओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इन्होंने कहा कि महेशमुंडा स्टेशन को विकसित करने का भी पूरा प्रयास किया जा रहा है। आने वाले समय में यात्रियों को होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। मौके पर ऑपरेटिंग मैनेजर राजेश कुमार स्टेशन मास्टर जाकिर हुसैन सहित आसनसोल जॉन के अधिकारी मौजूद थे।