गिरिडीह: गिरिडीह पचंबा पथ में मिशन मोड़ स्थित डॉक्टर कांत ओरल केयर एंड हेल्थ सेंटर में डॉ मनीष कांत द्वारा रांची से पैसे की एवज में इलाज के बिना लौट आए एक मरीज का सफल ऑपरेशन कर उन्हें नई जिंदगी देने का काम किया है। बताया गया कि बिरनी थाना क्षेत्र के पोलोंजिया निवासी पप्पू शर्मा बीते कुछ दिन पहले बाइक से एक्सीडेंट हो जाने के कारण मुंह के ऊपर वाली हड्डी और नीचे का जबडा टूट गया था। घटना के बाद इलाज के लिए परिजन रांची पहुंचा था। लेकिन गरीब परिवार और आर्थिक रुप से कमजोर होने के कारण बिना इलाज करवाएं वापस लौट आए। इसके बाद डॉक्टर कान्त ओरल हेल्थ सेंटर में इलाज के लिए पहुंचे। जहां डॉक्टर मनीष कांत ने परिवार की स्थिति कमजोर होने के कारण बहुत ही कम शुल्क पर ऑपरेशन कर मरीज को एक नया जिंदगी प्रदान किया गया। फिलहाल मरीज पप्पू शर्मा अपने आप को पहले से राहत महसूस कर रहा है और ऑपरेशन के बाद उन्हें राहत भी मिल रही है।