उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में भारी बरसात के चलते दो अलग-अलग इलाकों में दीवार गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। बता दें कि इटावा जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चंद्रपुरा में एक कच्चे घर की दीवार गिरने से उसमें एक ही परिवार के चार छोटे सगे भाई बहन दब गए, जिस कारण उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बरसात की वजह से दीवार कमजोर हो गई थी, इसी वजह से वह अचानक गिर पड़ी. वहीं, दूसरी तरफ थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत कृपाल पुरा गांव के पास बने भाटिया पैट्रोल पंप की दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपत्ति दब गए जिससे उन दोनों की मौत हो गयी।