हीरोडीह थाना क्षेत्र के लच्छूडीह निवासी ताज हसन की मौत सड़क हादसे में हो गई।शुक्रवार को इसके शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। बताया गया कि ताज हसन डिवाइन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर थे।यह मोटरसाईकिल से स्कूल के लिए गाड़ी खरीदने के लिए पैसे लेकर देवरी जा रहे थे।इसी बीच नेकपुरा गांव से पहले एक ट्रक ने इनकी मोटरसाईकिल को अपनी चपेट में ले लिया।जिसके यह सड़क पर गिरकर घायल हो गए।तुरंत ही इन्हे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लें जाया गया जहां डॉक्टरों ने इन्हे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।