भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने की बड़ी घोषणा, उन्होंने कहा कि उनका फार्म हाऊस, जिसको कैलाशपति के नाम से भी जाना जाता है वह आम जनता के लिए होली के मौके पर 17, 18 और 19 मार्च को खुला रहेगा। लोग फार्म हाऊस में जाकर घूम सकेंगें, साथ ही धौनी द्वारा उत्पादित की जा रही सब्जियां और स्ट्रॉबेरी भी खरीद सकेंगे।
धौनी का फार्म हाऊस करीब 48 एकड़ में फैला हुआ है। जहां पर केवल ढ़ाई एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती की जा रही है, बाकी कई एकड़ में तरह तरह की सब्जियां उगाई गयी है। इनके फार्म हाउस में कई तरह के पशु और घोड़े भी है इसके साथ ही यहाँ दूध का भी उत्पादन भी होता है।